जेल से चकमा देकर दो विदेशी कैदी फरार, खोज में लगी पुलिस टीम
वृहद झारखंड राज्य का विस्तार करने की रखी मांग
1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी और जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनी, तो वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य का गठन किया. साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जिला वृहद झारखंड राज्य का अंग है. विनोद बिहारी महतो ने बंगाल के उक्त जिलों को मिलाकर वृहद झारखंड राज्य का सपना देखा था, जो अभी पूरा नहीं हुआ है .इसलिए पार्टी भाजपा सरकार से वृहद झारखंड राज्य का विस्तार करने की मांग करती है.लोगों को लड़ाने का काम कर रही तृणमूल कांग्रेस
उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आपस में विवाद पैदा कर लोगों को लड़ाने एवं तानाशाही कर रही है. जिस गति से बंगाल का विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ. गांव में विकास की किरण नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि बंगाल में गांवों में रहने वाले लोगों की गरीबी देखकर समझा जा सकता है, कि ग्रामीण विकास से कितना दूर है. यही वजह है कि जनता में टीएमसी के प्रति आक्रोश है. इस बार बंगाल में टीएमसी का सफाया और भाजपा की सरकार बनेगी तभी बंगाल का विकास हो सकेगा. इसे भी पढ़ें -भारतीय">https://lagatar.in/indian-pharma-company-also-overtook-bitcoin-those-who-invested-1-lakh-in-4-months-got-68-lakh-returns/35530/">भारतीयफार्मा कंपनी ने बिटकॉइन को भी पीछे छोड़ा, 4 महीने में 1 लाख निवेश करनेवालों को मिला 68 लाख रिटर्न